Connect with us

News

Shiva Jayanti Celebrations at Sonipat Retreat Center

Published

on

Centers of Punjab Zone and 84th Trimurti Shiva  Jaynti was celebrated at Sonipat Retreat Center on March1, 2020. A large number of  senior  and junior BK Teachers and senior brothers of various centers and sub centers of Punjab Zone attended this meeting. In this meeting service plans for 2020 were discussed and special attention this time would be on giving the godly message to all and organising silence retreat at various places finalised. 
 
After the meeting 84th Trimurti shiva Jayanti was celebrated with divine love and affection.  Former cabinet minister of Haryana Mrs Kavita Jain was the chief guest. She narrated her own experience how great love and regard she has for God Shiva since her childhood.  She used to go to shivalaya to pay her regard to God Shiva though she did not know much of Shiva- the Jyotirlinga.. It is my great fortune that ever since I came close to Brahma Kumaris that I got the real knowledge about God Shiva. Shiv Baba flag was hoisted thereafter and all took pledge to make society divine by inculcating values  in one’s own life.
 
 
Caption of photos: 
 
1. BK Amir Chand and Mrs Kavita Jain with senior sisters of Punjab Zone.
2. Mrs Kavita Jain Speaking
3. Flag Hoisting
4. Candle lighting

brahma kumaris sonepat

विश्व कल्याण सरोवर के म्यूजियम व 100 फुट ऊंचे शिव ध्वज का ध्वजारोहण

Published

on

By

माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमारीज  के अतिरिक्त महासचिव, ईश्वरीय सेवा के आदि रत्न आदरणीय राजयोगी ब्रजमोहन भाई साहब ने सोनीपत – जी. टी. रोड पर स्थित विश्व कल्याण  सरोवर के म्यूजियम का  उद्घाटन किया तथा उनकी उपस्थिति में 100 फुट ऊंचे शिव बाबा के ध्वज का ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
भाई साहब के सोनीपत आगमन पर MLA हल्का राई एवं BJP के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन लाल बड़ोली जी तथा वरिष्ठ नेता एवं मन्नत ग्रुप होटल के चेयरमैन भाई देवेंद्र कादयान जी ,आई टी बी पी के रिटार्यड असिस्टेंट कमांडेंट श्री जगदीश अंतिल जी , दिलबाग सिंह दहिया जी असिस्टेंट डायरेक्टर I.B एवं प्रेजिडेंट RWA एल्डेको  व संस्था के  बहनों भाइयों ने तिलक व पुष्प गुच्छ से  भव्य स्वागत किया।  आदरणीय ब्रजमोहन भाई साहब ने अपने प्रवचनों से उपस्थित जन समूह को रूहानियत से भरपूर किया। मेहमानों ने भी अपनी शुभकामनायें दी।
 
प्रोग्राम के अंत में मेहमानों को भाई साहब ने ईश्वरीय सौगात व प्रसाद दिया।इस अवसर पर प्रकृति ने भी अच्छी बारिश कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम के अंत में विश्व कल्याण सरोवर के प्रबंधक बी के सतीश भाई ने सबका धन्यवाद किया।इसके उपरांत आदरणीय भाई साहब ने यज्ञवत्सों को यज्ञ वस्त्र देकर वरदानों से भरपूर किया। 
Continue Reading

brahma kumaris sonepat

SONIPAT RETREAT CENTRE 9th ANNUAL DAY AND GEETA JAYANTI MAHOTSAV 10-12-2022 10AM-1PM

Published

on

By

SONIPAT RETREAT CENTRE 9th ANNUAL DAY AND GEETA JAYANTI MAHOTSAV 10-12-2022 10AM-1PM

Continue Reading

brahma kumaris sonepat

Sonepat-Vishwa Kalyan Sarovar (HR)- Gita Jayanti Mahotsav –

Published

on

By

गीता का ज्ञान शाश्वत एवं सनातन है- प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार अनायत कुलपति ,DCRUST,मुरथल, सोनीपत
कलियुग के अंत में परमात्मा पुनः आकर करते हैं गीता ज्ञान से स्वर्णिम भारत की स्थापना- ब्रह्माकुमारी वीणा दीदी,  गीता विशेषज्ञब्रह्माकुमारीज, विश्व कल्याण सरोवर, नांगल खुर्द, सोनीपत, दिनांक 3 दिसंबर 2022- “स्वर्णिम भारत का आधार श्रीमद्भागवत गीता “,का आयोजन, गीता जयन्ती महोत्सव आध्यात्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि Col Condt प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र कुमार अनायत, कुलपति, दीन बन्धु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DCRUST), मुरथल, सोनीपत ने वर्तमान नयी शिक्षा प्रणाली को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त कदम बताया। गीता का आध्यात्मिक ज्ञान मानव जीवन को सकारात्मक, सुदृढ, सुरुचिपूर्ण तथा संतुलित बनाता है। कुलपति जी ने कहा कि वह वीणा दीदी जी को सुनने आये हैं। उन्होंने गीता के माहात्म्य का वर्णन किया  ब्रह्माकुमारीज द्वारा विश्व, समाज तथा स्वयं की शांति के लिए गीता ज्ञान की उपयोगिता सिद्ध है।

कर्नाटक से पधारी गीता विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी वीणा दीदी ने मुख्य वक्ता के रूप में गीता जयन्ती पर प्रकाश डाला। वर्तमान परिस्तिथियों में महाभारत काल के लक्षण तथा गीता ज्ञान को मानवता के कल्याण के लिए प्रासंगिक बताया। स्वयं निराकार ज्योति स्वरूप परमात्मा शिव , साधारण मानवीय तन का दिव्य आधार लेकर गीता ज्ञान देते हैं। वीणा दीदीजी ने कहा ,गीता ज्ञान को जीवन में लाने से ही भारत स्वर्णिम बनेगा lगीता मानों कि हमारे लिए श्वांस है। सत्य अहिंसा और धर्म के आधार पर भारत को स्वर्णिम बनाना है न कि धन के आधार पर। जब हम स्वधर्म में स्थित होंगे तब ही गीता को समझ सकेंगे। गीता मानव का संविधान है। कोर्ट में जिस गीता की हम शपथ लेते हैं अगर उसे जीवन में अपना लें तो कोर्ट जाने की नौबत ही न आए। जीवन एक कर्म फिलॉसफी है, जैसा देखोगे करोगे वैसा ही तुम्हारे साथ होगा, इस बात को सोचकर ही कर्म करना चाहिए।

 राम कृष्ण साधना केंद्र, मुरथल सोनीपत से पधारे श्री श्री 1008 डा. स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज (यति) जी ने कहा कि गीता जीवन का गीत है, गीता मात्र पूजन के लिए नहीं है। गीता अगर जीवन में उतर जाए तो मानव का कल्याण हो जाए।  और ब्रह्मा कुमारी भगवान के इस ज्ञान को जीवन में उतार कर जन जन तक पहुँचा रही है। महाराज जी ने आगे कहा कि संसार की समस्त समस्याओं का हल गीता में है। गीता ही युवा पीढ़ी को भटकाव से बचा सकती है।
श्री महेन्द्र रंगा (IRS) प्रिंसिपल कमिश्नर GST भारत सरकार, नई दिल्ली ने अपनी शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि गीता खुदा की पहली आवाज है, पूरे समाज में इसके संदेश को फैलाना होगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि गीता का सही भाव लोगों तक पहुँचे और लोग इससे लाभान्वित हों।
अपनी शुभ कामनाएँ व्यक्त  करते हुए डा. श्रीप्रकाश मिश्र,  संस्थापक मातृभूमि सेवा मिशन, कुरुक्षेत्र जी ने कहा कि सनातन का केन्द्र गीता है। गीता जयन्ती केवल हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए है। गीता आत्मा का संदेश देती है, निर्भयता और निडरता का संदेश देती है। हम गौरवशाली हैं कि हमारे पास गीता है।
मंचासीन श्री मनीष बाजपेई ,परामर्श सम्पादक, डीडी न्यूज, नई दिल्ली जी ने अपनी शुभ कामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन रूपी कुरुक्षेत्र में संयम धैर्य की लगाम गीता के उपदेशों से ही मिलता है। अपनी शुभ कामनाएँ  देते हुए श्री राजपाल चहल DDPO & एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, सोनीपत जी ने कहा कि हर क्षेत्र में गीता ज्ञान की  आवश्यकता है। बी के सुशांत भाई, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर, दिल्ली ने कहा कि श्रीमत श्रेष्ठ मत गीता भगवान का उपदेश गीता,  मनुष्य जीवन को परेशानियों से बचाने वाली गीता है। इस ज्ञान को जितना धारण करेंगे जीवन में उतना आगे बढ़ेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शक्ति नगर सेवाकेन्द्र, नई दिल्ली से पधारीं ब्रह्मा कुमारी लता दीदी ने किया तथा संस्था का परिचय ब्रम्हा कुमारी सुशील बहन, सोनीपत ने दिया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्व कल्याण सरोवर सोनीपत के प्रबंधक ब्रह्मा कुमार सतीश भाई जी ने कहा कि आप सबकी उपस्थिति इंगित कर रही है कि गीता का संदेश सब ओर फैलने वाला ही है। करनाल से पधारे ब्रह्मा कुमार विजय भाई जी ने अपने गीतों से और कुमारी कन्या ने अपने नृत्य से सभा का मन मोह लिया।
Continue Reading

Brahma Kumaris Sonipat